यूनाइटेड फोरम ऑफ़ आई डी बी आई ने एक दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल ।

0
1531

 

जंडियाला गुरु 27 नवम्बर (कुलजीत सिंह ): भारत सरकार की सरकारी बैंक के निजजीकर्ण के खिलाफ यूनाइटेड फोरम ऑफ़ आई डी बी आई ऑफिसर और अन्य कर्मचारियों द्वारा एक दिवसीय हड़ताल की गई ।इसके तहत भारत में सभी आई डी बी आई की बैंक की ब्रांचें जिसमे क्षेत्रीय और हेड ऑफिस की ब्रांचों को बंद रखा गया ।आल इंडिया आई डी बी आई ऑफिस एसोसिएशन पंजाब के प्रधान प्रभजोत सिंह डुलत ने बताया कि 2003 में वित्त मंत्री द्वारा पार्लियामेंट में भरोसा दिलाया कि आई डी बी आई बैंक में सरकार की भागीदारी 51%से कम नही होगा ।पर मौजूदा वित्त मंत्री अरुण जेतली द्वारा मीडिया में दिये गए बयानों से साफ़ ज़ाहिर है कि  मौजूदा केंद्र सरकार पार्लियामेंट जैसी संस्था के बुनयादी असूलों को तोड़ने की कोशिश कर रही है ।उन्होंने कहा कि यदि हमारी माँगे न  तो आल इंडिया आई डी बी आई बैंक एसोसिएशन विरोध करेगी और संगर्ष को और तेज करेगी । इस मौके पर गुरप्रीत सिंह सेखों ,गौतम सेतिया ,सत्यजीत रे ,अलोक खन्ना,मनीष यादव ,राम दयाल ,सतिन्दर कौर ,हरप्रीत सिंह ,ओंकार सिंग v अन्य हाजिर थे ।