योजना की जानकारी देने हेतु और फार्म भरने सम्बन्द्धी कैंप लगाने का सिलसिला जारी

0
1310

कोटकपूरा 22 दिसम्बर (मक्खन सिंह ) भाजपा के जिला प्रधान जयपाल गर्ग के मार्ग दर्शन में मुद्रा बैंक योजना के जिला इंचार्ज श्री कृष्ण सिंगला की प्रधानगी में इस योजना की जानकारी देने हेतु और फार्म भरने सम्बन्द्धी कैंप लगाने का सिलसिला जारी है। इसी के तहत   मोहल्ला निर्माण पूरा और डेरा फरमाह वाला के पास भी अलग अलग मुद्रा कैंपों आयोजन किया गया ,इन  कैंपों  में 300  से अधिक जरूरतमंदों ने मुद्रा बैंक योजना के तहत कारोबारी जरूरतें पूरी करने के लिए फार्म भरे गए , इस सम्बंद्ध में     बीजेपी के जिला मीडिया कन्वीनर दीपक गर्ग ने पत्रकारों को बताया कि बीजेपी फरीदकोट की पूरी टीम मुद्रा बैंक योजना को सफल बनाने के लिए वचनवद्ध हैं। प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्धारा मुद्रा बैंक योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे उद्योगों और व्यवसायों को साहुकारो की सूदखोरी से बचाना हैं। इस योजना के तहत कुटीर उद्योगपति और छोटे व्यवसायी आसानी से बैंक से लोन ले सकेंगे। जो लोग कोई नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं. भाजपा की जिला टीम उनकी कारोबारी क्षमताओं को देखकर ही मुद्रा बैंक ऋण दिलाने में उनकी मदद करेगी मुद्रा योजना के तहत उद्योग संबंधी प्रशिक्षण एवम व्यापार की छोटी छोटी बाते के बारे में जानकारी देने हेतु भी लीड बैंक के पास सुविद्धा उपलब्द्ध है। जिससे उद्योगपति अपने व्यापार को बढ़ा सके | अभी तक  जिन लोगों ने ऋण प्राप्त करने हेतु फार्म भरे हैं , ऋण पास करवाने के लिए इन फार्मों को लीड बैंक फरीदकोट के माध्यम से विभिन्न बैंकों तक पहुँचाया जायेगा, साथ ही डिप्टी कमिश्नर फरीदकोट को भी सारी रिपोर्ट दी जाएगी। इस मौके मौजूद  बीजेपी के वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा जिन केसों के सही होने के बावजूद भी बैंक मुद्रा बैंक योजना के अंतर्गत लोन देने में आनाकानी करेंगे। बीजेपी की टीम द्धारा ऐसे मामलों की खुद जांच करके बैंकों के विरुद्ध सख्त नोटिस लिया जायेगा और पूरी रिपोर्ट प्राइम मिनिस्टर ऑफिस को भी भेजी जाएगी। मुद्रा बैंक योजना के जिला इंचार्ज श्री कृष्ण सिंगला ने बताया कि  जिले में इस राष्ट्रीय योजना को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए बुद्धिजीविओं से सुझाव भी मांगे जा रहे  हैं, इस संबंद्ध डिप्टी कमिश्नर फरीदकोट से भी मुलाकात की गई है  इस कैंप को सफल बनाने,जिला मीडिया कन्वीनर दीपक गर्ग , अधिवक्ता सचिन कुमार , मनोहर लाल रेगर,  राजेश गुलजार बांसल , पार्षद मनोज कुमार,  बगीचा सिंह, मनधीर सिंह, जसपाल सिंह, डॉ रणजीत सिंह ,शंकर कुमार  और बहादुर सिंह  का भी सहयोग रहा