रक्षा बंधन पर पांच लाख भाईयों की कलाई रह गई सूनीं।

0
1454

ग्वालियर।३सितम्बर[ सी एन आई ] डाक विभाग और रेलवे की लापरवाही के चलते रेलवे मेल सर्विस कार्यालय में पिछले दो माह से डाक का अम्बाह लगा हुआ है। रक्षा बंधन पर करीब पांच लाख भाईयों की सुनीं कलाई रह गईं। साधारण, रजिस्टर्ड व स्पीड पोस्ट की करीब 5 लाख से अधिक डाक के बोरे यहां पेंडिंग पड़े हुये हैं। रोजाना इस कार्यालय पर 20 से 30 हजार डाक 10 जिलों की, ग्वालियर, टीकमगढ़, छतरपुर, गुना, अषोक नगर, श्योपुर, भिंड, मुरैना, दतिया, सागर की डाक आती है। कर्मियों के अभाव में दो षिफ्टों में काम होता है। हर षिफ्ट में 8 कर्मचारी होना चाहिये पर यहा एक षिफ्ट में एक या दो कर्मचारी काम करते हैं। सुपरडेंट आरएमएस कार्यालय हेमराज अहिरवार भोपाल का कहना हैं कि हमें ग्वालियर से भोपाल प्रतिदिन रिपोर्ट आती है, उसमें ऐसा कुछ नहीं आया है फिर भी जांच करवाते हैं। कई महत्वपूर्ण सरकारी डाक पेंडिंग होने से लोगों के रोज के कार्य प्रभावित हो रहे हैं और शासन के कार्य भी पिछड़ रहे हैं।pending