राजस्व वसूली का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए हर सम्भव प्रयास

0
1480

बस्ती 14 दिसम्बर 15(विवेक पाल), स्थानीय आयुक्त सभागर में राजस्व वसूली हेतु गठित मण्डल स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती के पी0के0 सिंह ने मण्डलीय अधिकारियों से कहा कि राजस्व वसूली का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाय। कर एवं करेत्तर वसूली के विविध बिन्दुओ ंपर समीक्षात्मक जानकारी प्राप्त करते हुए आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि वसूली का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए शासकीय दिशा निर्देशों के तहत प्राथमिक स्तर से ही कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।
> मण्डलायुक्त सिंह ने विद्युत देयों के वसूली के लिए गम्भीर प्रयास किये जाने के आवश्यकता को रेखाकिंत करते हुए कहा कि सभी मण्डलीय अधिकारी वसूली से संबंधित विभागीय कार्यो की समीक्षा हर माह किया जाना सुनिश्चित करें तथा उसकी रिपोर्ट की प्रतियां भी उपलब्ध कराया जाय।
> स्टाम्प एवं निबन्धन के अन्तर्गत नवीन शासनादेशों के तहत कार्यवाही किये जाने का निर्देश देते हुए आयुक्त सिंह ने कहा कि कृषि विपणन की उपलब्धी मात्र 68.41 प्रतिशत है। इस उपलब्धी को बढ़ाने का प्रयास किया जाय। टास्क फोर्स बैठक में मण्डी परिषद उपनिदेशक, के0 के0 सिंह, उपमहा निरीक्षक निबन्धन बस्ती मण्डल प्रमोद कुमार सिंह एवं जिला मनोरंजन अधिकारी री आर0एल0 श्रीवास्तव सहित अन्य मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

bsdti