राधे माँ का खेल मॉडलिंग में फेल धर्म में सेल गिरफ्तार हुई तो करवानी पड़ेगी बेल

0
1757


लुधियाना 9 अगस्त ( रजनी ठाकुर) आज सभी न्यूज़ चैनल और सोशल मिडिया में राधे माँ  के बहुत चर्चे चल रहे है होने भी चाहिए वो आपने खेल में कामयाब रही मुर्ख तो भोली भाली जनता है जो ऐसी चालबाज महिलाओ की सुन्दरता व् अदाओ के   पीछे लग कर आपने वक्त और पैसा बर्बाद करने लगते है कुछ साल पहले लोगो के कपडे सीकर आपने घर का गुजारा करने वाली सुखविंदर कौर उर्फ बब्बो कौर आज की राधे माँ करीब एक हजार करोड़ की मालिक है राधे माँ की पहचान पंजाब के जिला गुरदासपुर के गांव दोरांगला की रहने वाली है और राधे माँ  गांव दोरंगला में ही पली बड़ी और उसके बाद परिवार ने उसकी शादी पंजाब के ही शहर मुकेरियां में कर दी और शादी के कुछ समय बाद वहां मुकेरियां में ही बने एक मन्दिर से शुरू हुआ सुखविंदर कौर का राधे माँ का सफ़र ,और कुछ ही सालो में एक छोटे से शहर मुकेरियां से दिल्ली कुछ साल रुकते हुए होते राधे माँ मुम्बई की नगरी पहुंच गयी  और अब पुरे देश में बड़े बड़े घराने के लोग राजनेता इस माँ को नतमस्तक होने लगे। गुरदासपुर के गांव दोरंगला यहाँ राधे माँ का मायके है वहां उसकी माँ भाई भाभी और परिवार के सभी लोग रह रहे है । विवादों में रहने की वजह से सुखविंदरकौर उर्फ़ राधे माँ के परिवार वाले किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने को तैयार नहीं मुम्बई की जानी मानी वकील फाल्गुनी ब्रह्माभट्ट ने राधे माँ के खिलाफ बोरी वाली ठाणे में एक शिकायत भी दी है शिकायत  में निक्की गुप्ता ने राधे माँ के सात समर्थको पर अनेको गम्भीर आरोप लगाते हुए उन पर केस दर्ज करवा दिया है  निक्की गुप्ता की वकील ने एक प्राइवेट चैनल को जानकारी देते हुए आरोप लगाया की राधे माँ आपने भक्तो से पैसा बटोरने के लिए अपनी अदाओ और नशीले नेनो से आकर्षित करते हुए उन्हें खुद को गोद में उठाने को कहती है और फिर उन्हें चूमने लगती है ऐसी भी चर्चा है की उनके  अनेको भक्त राधे माँ के शरीर से स्पर्श होते ही उस के जाल में फस जाते है और कई ऊँचे घरानो के परिवारिक सदस्य राधे माँ की इस चाल में फसते हुए अपनी जमीन जायदाद और लाखो रुपया राधे माँ के नाम कर देते है राधे माँ आपने भक्तो पर अपना प्रभाव डालने के लिए उन से ज्यादा बात नहीं करती लेकिन जैसे ही रात को लोगो के सोने का समय होता है उस वक़्त पूरी रात राधे माँ  राजनैतिक धार्मिक समाजिक व् प्रसिद्ध उद्योग पतियों से फोन पर बाते हुए उन को आपने प्यार के जाल में फसा कर अगले कुछ दिनों बाद आपने पास बुला लेती है और उन्हें अपना भक्त बना कर आपने इशारो पर नचाती है राधे माँ के  मॉडलिंग की अदाओ में अनेको सेक्सी पोज आज सोशल मिडिया पर चर्चा का विषय भी बने हुए है जिस से राधे माँ का असली चेहरा दुनिया के सामने आ गया है दूसरी तरफ मुम्बई पुलिस ने भी राधे माँ पर निक्की गुप्ता को दहेज के लिए यातनाये देने की गम्भीरता से जाँच करते हुए विदेश भाग जाने पर शंका जाहिर करते लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है

06-01

images (1)