राष्ट्र धर्म ने जिला प्रसाशन को जगाने के लिए भेंस के आगे बीन बजा कर किया प्रदर्शन

0
1590

लुधियाना 16 जुलाई (सी एन आई) राष्ट्रधर्म के और से किये जा रहे सेवा के कार्यो को लेकर जिस तरह स्कूल फीसों व् डुनेशन की बृद्धि को लेकर मोर्चा खोला गया है उसी से संबंधित आज राष्ट्रधर्म के  विनोद जैन व् कुवर रंजन ने  कुम्भकरण की नींद सोये  जिला प्रसाशन को जगाने के लिए अपनी 31 मेंबर टीम के साथ भेंस के आगे बीन बजाना कर्यकर्म रखा था कार्यक्रम के दौरान जब भारत नगर चोंक से डी सी कार्यालय की और कूच करने के लिए राष्ट्रीय धर्म के कार्यकर्त्ता जब एकत्रित होने शुरू हुए तो प्रशासन में अफरा तफरी का माहोल पैदा हो गया और देखते ही देखते सेंकडो पुलिस कर्मचारी भी एकत्रित होते हुए  प्रदर्शन कारियों के साथ किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए चल पड़े जब प्रदर्शनकारी मुख्य द्वार से डी सी कर्यालय दाखिल होने लगे तो पुलिस ने प्रदर्शन कारियों को भैंस के साथ अंदर जाने से रोका गया  तो प्रदर्शन कारियों में राष्ट्रधर्म के महा सचिव कुवररंजन के साथ पुलिस की कहा सुनी भी  हो गई व् प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से खिलाफ भारी  नारे बाजी करते हुए भेंस अंदर लेकर जाने की जिद करने लगे तभी राष्ट्रधर्म के अध्यक्ष  विनोद जैन ने कहा की राष्ट्रधर्म मर्यादा में रह कर आज तक सभी कार्य करता आया है और ऐसा कोई भी कार्य नहीं होगा जिस में नियमो की पालना न की जाये  इस अवसर पर राष्ट्रधर्म के अध्यक्ष  विनोद जैन व् महासचिव कुवररंजन ने एक सयुक्त बयान में कहा की राष्ट्र धर्म के सेंकडो कार्यकर्त्ता व् बच्चो के माता पिता के साथ  इस समस्या को लेकर जिला प्रसाशन ने अनेको बार मिले पर प्रसाशन का रवैया भी भ्रस्टाचार की शंका को जाहिर करते हुए स्कूलों के विरुद्ध कोई करवाई न करते दिख रहा है  जिस के चलते राष्ट्र धर्म के साथ अनेको धार्मिक   समाजिक व् राजनैतिक संस्थाओ ने एक जुट होते हुए जिला डिप्टी कमिश्नर को घेरने की   योजना तैयार कर रहा  है और हम  कहना चाहते है  की अगर वक्त रहते जिला प्रसाशन के राइट टू  रिजेक्ट कानून को लागु न किया तो  राष्ट्रधर्म के 10000 से जयादा कार्यकर्त्ता जिला प्रसाशन कार्यालय का  घेराव करते हुए  उसे जनता की आवाज़ सुनने के लिए मजबूर कर देंगे  इस अवसर पर  मनोज भाटिया ने भ्रस्टाचार के खिलाफ गीत गाते हुए प्रदर्शन कारियों में उत्साह था वहीं दूसरी और पुलिस मुलाजिम  व् अन्य अधिकारी शर्मिंदगी उठाते हुए खामोश खड़े थे इस अवसर पर राष्ट्र धर्म महिला विंग से तारारानी भी आपने दर्जनो महिला साथियो व् गुरजोत सिंह के साथ आये अनेको कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लेते हुए कहा की अब प्रसाशन को जनता की मुश्किलो की और ध्यान  देना होगा अब जनता चुप हो के बैठने वाली नहीं है  इस अवसर पर सोहन लाल जैन हरीश ग्रोवर संजीव मल्होत्रा गुलशन कुमार श्री राम अग्रवाल  कोमल प्रीत व्  प्रीति शर्मा भी उपस्थित थी2 3 4 5 7 8 9