रिटायर्ड मैनेजिंग डायरेक्टर को मृत बताकर रजिस्ट्री कराई।

0
1533

ग्वालियर।२ सितम्बर[सी एन आई ] नागालेंड से मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से रिटायर्ड रामहेत शर्मा को मृत बताकर ठग राजीव शर्मा निवासी आरपी काॅलौनी तानसेन नगर ने उनका इकलौता भतीजा बताकर आमखो स्थित नगर निगम कार्यालय से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर उनकी जमींन की रजिस्ट्री दूसरे को कर दी तथा इकलौता भतीजा बताकर बसीयत अपने नाम करा ली। कलेक्ट्रेट एवं एसपी आॅफिस में जनसुनवाई के दौरान आवेदन लेकर पहुंचे रामहेत शर्मा ने कहा कि वे जिंदा हैं और शादी-शुदा हैं उनका बेटा है। उन्होंने अपना फर्जी डैथ सर्टिफिकेट दिखाते हुये कार्यवाही की मांग की। एसपी हरीनारायणाचारी मिश्रा के निर्देष पर ठाठीपुर थाने में आरोपी राजीव शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। रामहेत शर्मा का आरोप है कि राजीव ने 2007 में सत्यदेव नगर स्थित 11 वर्गफुट जमींन की रजिस्ट्री कृषि भूमि बताकर धोखे से हेमसिंह कमरिया के नाम कर दी। नगर निगम और रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मचारी भी इसमें लिप्त होने का आरोप लगा है।arest