रिश्वत लेते एडिशनल कलेक्टर शिवपुरीऔर बाबू रंगे हाथों गिरफ्तार

0
1216

ग्वालियर ७ नवम्बर [सीएन आई ] शिवपुरी के अपर कलेक्टर जेड यू शेख को लोकायुक्त पुलिस ने आज शाम उन्हीं के कार्यालय में रंगे हाथों हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। एडीएम के अधीनस्थ मायनिंग शाखा के लिपिक गोपाल राठौर को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एडीएम की ड्रावर से मिले 10 हजार तो लिपिक की जेब ने 5 हजार उगले ,लोकायुक्त पुलिस ने यह कार्यवाही पिछोर के कस्बा भौंती निवासी भाजपा नेता और पत्थर व्यवसाई दिवाकर अग्रवाल की शिकायत पर से अंजाम दी। लोकायुक्त इंस्पेक्टर आरबी शर्मा ने दी जानकारी में बताया कि भौंती निवासी पत्थर व्यापारी दिवाकर अग्रवाल ने एसपी लोकायुक्त को शिकायत की थी कि एडीएम श्री शेख ने उससे पत्थर फड़ की स्वीकृति हेतु तीस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की है, यह राशि मायनिंग शाखा के लिपिक रामगोपाल राठौर के मार्फत मांगी गई थी। बताया जाता है कि दिवाकर अग्रवाल ने गत वर्ष वर्ष अक्टूबर 2014 में भौंती में खनिज संग्रहण के लिए लायसेंस हेतु आवेदन प्रशासन को दिया था। खनिज संग्रहण के लिए अनुमति देने के एवज में मायनिंग लिपिक सहायक ग्रेड 1 रामगोपाल राठौर ने उससे पैसों की मांग की और कहा कि वह एडीएम से अनुमति करा देगा किन्तु 30 हजार रुपए खर्च करने होंगे। इस बात की शिकायत मिलने पर लोकायुक्त एसपी अमित सिंह ने टीम का गठन कर व्यूह रचना रची। आज दिवाकर अग्रवाल और रामगोपाल राठौर के बीच मोबाइल पर चर्चा हुई। लिपिक रामगोपाल राठौर ने दिवाकर अग्रवाल से कहा कि कल एडीएम साहब जा रहे हैं आज ही आ जाओ तुम्हारा काम कराये देते हैं। पुलिस टीम पहले से ही तैयार थी जिसने दिवाकर राठौर को 15 हजार रुपए देकर एडीएम के पास भेज दिया जहाँ लिपिक रामगोपाल राठौर भी जा पहुंचा और जैसे ही दिवाकर अग्रवाल ने 15 हजार रुपए की राशि इन्हें दी। शेष रकम चार छह दिन बाद देने की बात कही तो एडीएम ने 10 हजार रुपए अपनी ड्राज में रख लिए और 5 हजार रुपए लिपिक रामगोपाल राठौर ने अपनी जेब में जैसे ही रखे वैसे ही संकेत मिलते ही लोकायुक्त टीम ने छापा मार दिया। छापे की यह कार्यवाही डीएसपी धर्मसिंह भदौरिया के नेतृत्व में निरीक्षक आर.बी. शर्मा, कविन्द्र चौहान, नरेन्द्र त्रिपाठी, अतुल सिंह आदि की टीम ने अंजाम दी। एडीएम की ड्रावर से रिश्वत में लिए गए पाउडर लगे 10 हजार के नोट बरामद किए गए। छापे की यह कार्यवाही करीब 4:45 बजे अंजाम दी गई। लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि इन दोनों के खिलाफ धारा 7, 13, (1) डी, 13(2) पीसी एक्ट 120बी भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और एडीएम जहीरउद्दीन शेख तथा सहायक ग्रेड 1 रामगोपाल राठौर को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
देर शाम बड़ी संख्या में मीडिया और अन्य नागरिकों की भीड़ एडीएम कार्यालय पर जमा देखी गई। बताया जाता है कि फरियादी दिवाकर अग्रवाल भाजपा मण्डल पिछोर का पदाधिकारी भी है।trep3 spr shekh ,babutrep 2 spr babu