रेत ट्रॉली को रोका तो नायब तहसीलदार पर तानी बंदूक।

0
1206

ग्वालियर१ अक्टूबर [सीएनआई]। डबरा क्षेत्र के गेंड़ौल रोड़ पर अवैध रूप से रेत का परिवहन होने की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार एसएल राजपूत राजस्व अमले के साथ मौके पर पहुंचे। जहां टीम को एक ट्रेक्टर ट्रॉली रेत भरकर निकल रहा था, नायब तहसीलदार ने उसे निकल रहा था, नायब तहसीलदार ने गेंड़ोल रोड़ पर उसे रोका और चालक से रॉयल्टी की रसीद मांगी, तभी एक कार एमपी 07 सीबी 5257 में सवार होकर आए दो लोगों में से एक कार में सवार होकर आए, टिंकल शर्मा और उसके एक साथी ने नायब तहसीलदार पर राजपूत पर बंदूक तान दी। जिसकी षिकायत थाने में दर्ज करा दी गई है, पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण धारा 353, 386, 506, 34 दर्ज कर टिंकल शर्मा की तलाष शुरू कर दी है। ट्रेक्टर-ट्रॉली जप्त कर ली है।