रेलगाड़ी के ए.सी. कोच में कीमती सामान व् नकदी चोरी

0
1669

कोटकपुरा 22 मई (मक्खन सिंह) शिरी हजूर साहिब की यात्रा पर गए कोटकपुरा के एक परिवार का सफर दोरान रेलगाड़ी के ए.सी. कोच में कीमती सामान व् नकदी चोरी हो गई अवतार सिंह वासी दुआरेआना रोड कोटकपुरा ने बताया कि उन्होंने पटना साहिब से शिरी हजूर साहिब के लिए 10 मई को पटना पूरब एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 17609 की बोगी नंबर ऐ1 में 29_30 नंबर सीटें बुक करवाईं थीं सफर के दोरान उन्होंने सुबह देखा कि उनकी पतनी के पर्स से 10 हजार रुपये की नकदी, एक सुंदर कंपनी का मोबाईल, दवाओं ओर जरूरी दस्तावेज गायब थें इस की लिखती शिकायत भी उन्होंने वहाँ की रेलवे पुलिस के दी पर अभी तक कोई ठोस कारवाई नहीं हुई उन्होंने रेलवे विभाग से इस संबंध में कारवाई की माँग की है