रेलवे भोजनालय की रसोई का हाल देख ट्रेन का खाना नहीं खा पाएंगे, IRCTC टीम ने की यह कार्रवाई

0
1982
Excelsior Rakesh

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बने भोजनालय में गंदगी पाए जाने पर आइआरसीटीसी की टीम ने शुक्रवार सुबह बंद करवा दिया। अधिकारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि भोजनालय में सफाई नहीं होने के कारण संचालक को चेतावनी दी गई है कि वह पहले व्यवस्था में सुधार लाए, उसके बाद भोजनालय खोलने की अनुमति मिलेगी। उन्होंने भोजनालय की किचन में पड़ी गंदगी संचालक को दिखाई तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे सका।

सुखविंदर ने बताया कि जब तक भोजनालय अच्छी तरह स्वच्छ नहीं हो जाता, तब तक खोलने का अनुमति नहीं होगी। इस संबंध में भोजनालय के संचालक केदार चौधरी का कहना है कि किचन से लेकर पूरे हॉल में सफाई दिन में चार बार होती है। वहीं भोजनालय बंद होने से दिन भर रेल यात्री खाना खाने के लिए भटकते रहे। दूसरी ओर रेलवे सूत्र का कहना है कि भोजनालय बंद करवाने में अंदर की बात है, सफाई के साथ-साथ अधिकारियों के आर्डर को भी मानना पड़ता है। संचालक ने आर्डर मानने में आनाकानी की है इसी कारण भोजनालय की क्वालिटी पर सवाल उठाया गया है। भोजनालय बंद होने से यात्रियों को परेशानी होने के बारे में स्टेशन डायरेक्टर अभिनव सिंगला से बात करने पर उन्होंने कहा कि भोजनालय जल्द खुल जाएगा।