रेल के एसी कोच में महिलाओं से डेढ़ लाख की चोरी।

0
1151

ग्वालियर।५अक्तुबर [सीएन आई ] तमिलनाडू एक्सप्रेस के एसी कोच में एक बार फिर बदमाषों ने महिलाओं को निषाना बनाते हुये डेढ़ लाख का माल चोरी कर लिया, चेन्नई से दिल्ली जा रहे 18 सदस्यीय दल की महिलाओं को लुटेरों ने टारगेट बना लिया। रात्रि डेढ़ बजे करीब झांसी आने से पहले सफर कर रही धन लक्ष्मी की नींद खुली तो उनके सिराहने रखा पर्स गायब था, पास में सफर रही उमादेवी का मोबाइल गायब था, कोच में कंडक्टर नहीं मिला, इतने में झांसी से ग्वालियर के लिये रेल चल दी। धन लक्ष्मी के पास में सोने की चैन, कान की बालिया, मोबाइल, 30 हजार नगद व एटीएम कार्ड सहित डेढ़ लाख का माल था।rail