रेल चोर गैंग: नव विवाहिताओं को बनाता था शिकार

0
1428

ग्वालियर।९ दिसंबर [सीएनआई ब्यूरो]   रेल चोरी में पकड़े गये जसवीर सिंह नामक चोरी से पूछताछ के लिये जीआरपी पुलिस हरियाणा फरीदाबाद जायेगी। उक्त युवक ने बताया है कि रेलों में नव विवाहित जोड़ों और शादी समारोह से लौटने वाले परिवार को निषाना बनाते थे। उसने कई चोरियों का खुलासा किया है। जीआरपी ग्वालियर हरियाणा के फरीदाबाद में पकड़े गये उक्त चोर से पूछताछ के लिये हरियाणा जायेगी।chor in lockupnew merrid couple ]