रोटरी क्लब अमृतसर ने इंटरनेशनल फ़तेह अकडेमी के चेयरमैन को किया सम्मानित ।

0
1549

जंडियाला गुरु 29 दिसंबर (कुलजीत सिंह ):अमृतसर के रोटरी क्लब द्वारा सखी हाउस मव सीनियर सिटीजन पर वोकेशनल अवार्ड समागम में इंटरनेशनल फ़तेह अकडेमी के चेयरमैन जगबीर सिंह को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया जगबीर सिंह ने 2007 में पंजाब की युवा पीढ़ी के विकास को समर्पित इस संस्था का नींव पत्थर रखा ।यह संस्था 2008 में बच्चों में आत्मविशवास को बढ़ाने के उद्देश्य के साथ आई ।इस अकडेमी के आने से बच्चों के विकास के लिए उचित माहौल उपलब्ध करवाना और श्रेष्ठ विद्दा देने का उपराला करना था ।जगबीर सिंह को समाज के प्रति सेवा समर्पण उचित नैतिक कदरों कीमतों के कारण उनको यह सम्मान दिया गया ।उन्होंने अवार्ड प्राप्त कर रोटरी क्लब के सारे मेम्बरों का धन्यवाद किया।

downloadfile-4.jpeg