रौनक पुरे घर को कर गया बेरौनक, किया सुसाइड,भाजपा नेता का था पुत्र

0
1182

रौनक पुरे घर को कर गया बेरौनक, किया सुसाइड,भाजपा नेता का था पुत्र
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा राज /एनके धीमान ;—-मौली जागरा क्लोनी में रहने वाले और भारतीय जनता पार्टी के प्रखर मददगार नेता अनिल दुबे के बेटे ने अपने घर में अपने ही कमरे में गले में फंदा लगा कर अात्महत्या को अख्तियार कर लिया ! पुष्ट सूत्रों मुताबिक उसको किसी छोटी सी बात पर ही खिन्नता हुई थी! अनिल दुबे का घर विकास नगर में है और बीटा रौनक सेक्टर 26 स्थित खालसा कालेज का स्टूडेंट था ! अनिल दुबे यहाँ से ही भाजपा के पार्षद रहे ! खुनस और चिढ कर रौनक अपने कमरे में गया तो फिर बाहर न निकला ! परिजन इधर उधर खोजते रहे ! आखिर थक हार कर के जब घर में उसके कमरे में देखा और सब सिहर गए ! रौनक फंदे पर लटका देखा तो अब बेरौनक हो गया ! पुलिस को सूचित किया ! पुलिस ने रौनक को उतारा और हॉस्पिटल लेकर गए जहाँ पर डॉक्टर्स ने ब्राउट डेड डिक्लेयर कर दिया ! अभी तक भी अनिल दुबे के घर शोक संवेदना देने वालों का जमाबड़ा लगा हुआ है ! संजय टंडन भाजपा चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष भी तुरंत खबर मिलते दुबे के घर पहुंचे ! भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय राज्यीय उड्ययन मंत्री हरमोहन धवन ने भी दुःख की घड़ी में शोक संवेदना व्यक्त करते हुए भगवान से दुबे परिवार के लिए हौंसला माँगा और बच्चे की आत्मा के लिए मोक्ष की याचना की ! और भी कई नेताओं अन्य पार्टीज के लोगों ने शक संवेदनाएं व्यक्त की हैं ! हिन्द संग्राम परिषद की मनीमाजरा इकाई और परिषद के संस्थापक विक्रांत शर्मा ने भी दुःख की वेला में दुबे के साथ खड़े होने की बात कहते हुए रौनक के बेवक़्त जाने को सब की हानि कहा और परिजनों को ढांढस बख्शने की भगवान से मांग की !