लग्जरी जीप पलटी दो घायल, दुर्घटना में दो की मौत।

0
1438

ग्वालियर।4सितम्बर[ सी एन आई ] छतरपुर से ग्वालियर जा रही लग्जरी गाड़ी में अपनी मां को इलाज के लिये ग्वालियर ले जा रहे रामस्वरूप पटेरिया निवासी छतरपुर की गाड़ी अर्रू तिराहे पर पलट गई, जिसमें मां-बेटा दोनों घायल हुये हैं। सिविल अस्पताल डबरा में उपचार के बाद ग्वालियर रैफर कर दिया। एक अन्य घटना में लिधौरा रोड़ पर सीमा 30 पत्नी बल्ली रावत को बाइक क्रमांक एमपी 07 एमबी 3887 के चालक ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गई। उधर दूसरी घटना में मालवा काॅलेज के पास हाइवे पर हिमकेष पुत्र केदारनाथ की गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए। इसी क्रम में राजेन्द्र पुत्र लक्ष्मीनारायण साहू को सिमरिया टेकरी के पास ट्रक चालक ने टक्कर मार दी वह भी बुरी तरह घायल हो गये। एक अन्य घटना में दतिया जिले में अमृत जाटव 30 पुत्र दयाराम जाटव की ग्राम पड़री जाते समय बस से मोटर साइकिल में टक्कर होने से मौत हो गई। वहीं अजीतपुरा भांडेर दतिया निवासी बलवान 36 पुत्र रामसहाय यादव की बाइक दुरसड़ा क्षेत्र में नियंत्रण हट जाने से बाइक सहित बुरी तरह फिसल गया, जिससे बलवान की मौत हो गई।