लव जेहाद तो नहीं: किषोरी को बहला ले गया पड़ौसी युवक।

0
1180

ग्वालियर।(सीएनआई ब्यूरो) 13.08.2015 बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय किषोरी को पड़ौसी युवक आषिक पुत्र मुन्ना खां बहला – फुसलाकर ले गया। किषोरी के गायब होने का पता तब लगा जब कोचिंग से पढ़कर नियत समय पर नहीं लौटी। परिजनों के तलाष करने पर पता चला कि किषोरी को पड़ौसी युवक आषिक खां के साथ जाते देखा है, इस पर परिजनों ने नामजद षिकायत दर्ज कराई। आषिक भी घर से गायब है।