लाठीसे कुत्ते की हत्या, मामला दर्ज

0
1315

ग्वालियर। ३० सितम्बर [सीएनआई ]भितरवार झाडोली गांव के एक वाशिन्दे के पालतू कुत्ते को भौंकना भारी पड़ गया , जिस युवक पर वह भौंका उसने कुत्ते पर लाठियों से बार कर कुत्ते की हत्या कर दी । कुत्ते मौत पर गुस्साए पालक ने आरोपी को सजा दिलाने की ठान ली और मृत $कृत्ते को अपने परिजनों के साथ पुलिस थाने लेकर पहुंचे और कुत्ते का मारने वाले आरोपी के खिलाफ मामला कायम कराया ।
जानकारी के अनुसार ग्राम झाडौली निवासी महेन्द्र प्रजापति पुत्र बाबूलाल प्रजापति अपने पितरो को पानी देने के लिए नदी पर गया हुआ था जिसके साथ उसका पालतू कु त्ता था नदी से वापस लौटते समय रिंकू गुर्जर पुत्र हरनाम सिंह गुर्जर सामने से आ रहा था जिस पर कुत्ता भौंका तो रिंकू ने लाठियां मार- मार कर कुत्ते की हत्या कर दी,कुत्ता मालिक फरियादी महेन्द्र प्रजापति पुत्र बाबूलाल प्रजापति ने पुलिस थाना भितरवार में आरोपी रिंकू के खिलाफ धारा 429 का प्रकरण दर्ज कर लिया है । कुत्ते का पीएम भी कुत्ता मालिक द्वारा पशु चिकित्सक से कराया गया है ।dog