लुधियाना में दो पत्रकारों पर तेज हथियारों से हमला

0
1436

लुधियाना (डिम्पल मैदान) शहर में बड़ रहे क्राइम पर पुलिस का कंट्रोल खत्म होता जा रहा है जिस के कारण गुंडागर्दी करने वालो के होंसले बुलंद होते जा रहे है जिस की ताजा उदारहण बीती रात शहर के भीतर फिरोजपुर रोड पर नशे में धुत स्कोर्पिओ सवार बदमाशो ने दो पत्रकारों पर तेज हथियारों से हमला कर दिया मिली जानकारी के अनुसार मधोक काम्प्लेक्स का बाहर पार्किंग स्थल को लेकर दो गुटो का बीच चल रहे झगड़े की कवरेज करने पहुंचे दैनिक जागरण के पत्रकारों विवेक शर्मा (विक्की ) व् कैमरामेन हरिंदर खालसा पर जानलेवा हमला कर दिया,विक्की न भाग कर एक एटीएम मे शरण ली पर हमलावरों ने घसीटते हुए बाहर निकाल कर तेजधार हथियारों से हमला किया,जिससे विक्की गंभीर रूप से घायल हो गया ,कैमरामेन हरिंदर सिंह खालसा का कैमरा भी तोड़ दिया गया और तेजधेार हत्यार से उन्हे भी घायल कर दिया,