लोकतांत्रिक नीतीश और महातांत्रिक लालू बताएं, बिहार के नौजवान बाहरी कैसे हो गए

0
1458

चम्परण 26 अक्टूबर (नवेन्दु सिंह) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव  के तीसरे और चौथे चरण के लिए प्रचार शुरू कर दिया। सबसे पहले छपरा के मढौरा में चुनावी सभा को उन्होंने संबोधित किया। उन्होंने कहा, ये रैली नहीं, रैला नहीं, ये तो परिवर्तन के संकल्प का मेला दिख रहा है। ये साफ दिख रहा है कि आठ तारीख को बिहार की दिवाली कैसी होगी। शुरुआत हो चुका है लेह और लद्दाख में। जहां 90 प्रतिशत अल्पसंख्यक है वहां की जनता ने भाजपा को जीत दिलाकर दिवाली शुरू कर दी है। लद्दाख की दिवाली बिहार तक आएगी।
मोदी ने कहा, इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन की जीत तय है लेकिन आपने मुझे अपना बना लिया है। मैं आपके प्यार को ब्याज समेत विकास के साथ लौटाऊंगा। जब मैं 2019 में लोकसभा चुनाव में आऊंगा तो अपने काम का हिसाब दूंगा लेकिन ये बड़े भाई और छोटा भाई जो चुनाव मैदान में हैं जिन्होंने 25 साल तक बिहार में राज किया उन्हें अपने काम का हिसाब देना चाहिए।