लोकलाज के डर से सहती रहीं टेम्पो में हरकतें।

0
1430

ग्वालियर।26 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) नगर में मनचलों द्वारा ओवर लोडिग टेम्पो में महिलाओं और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते हुये, एक पत्रकार टीम ने देखा, एक महिला ने जरूर मनचले को छूने पर थप्पड़ मार दिया। युवक साॅरी बोलकर उतर गया। इसके अलावा कई अन्य घटनाओं में काॅलेज की छात्राओं और अन्य महिलाओं से मनचले छेड़छाड़ करते रहे, परंतु लोकलाज के डर से छात्राएं और महिलाएं सहन करती रहीं। एक पीडि़त छात्रा ने बताया कि पुलिस हर जगह, हर चैराहे पर मौजूद न होने से ऐसे मनचलों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हो पाती, जिससे मनचलों के हौंसले बुलंद हैं।ched