लोकायुक्त पुलिस ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार, नायब तहसीलदार के नाम से मांगी थी रिश्वत !

0
1658

ग्वालियर 19 जुलाई ( द्धारका हुकवानी ) लोकायुक्त पुलिस ने पिछोर के नायव तहसीलदार रविष भदौरिया के लिये रिष्वत लेते उनके चपरासी राजेन्द्र गुर्जर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। षिकायतकर्ता संतोष व्यास की जमींन के नामांतरण के लिये नायव तहसीलदार रविष भदौरिया ने 1 लाख रूपये की मांग की थी और चपरासी राजेन्द्र गुर्जर से मिलने को कहा था। फरियादी द्वारा परेषान होकर लोकायुक्त से षिकायत करने पर योजना बनाकर पिछोर डबरा मार्ग पर रिष्वत लेते राजेन्द्र गुर्जर को पकड़ लिया। और डबरा थाने लाकर हाथ धुलवाये, तो पानी गुलाबी रंग का हो गया। टीम ने बयान लेकर रूपये जप्त कर प्रकरण दर्ज कर लिया। डीएसपी लोकायुक्त राजेष शर्मा का कहना है कि जांच में पुष्टि होने पर नायव तहसीलदार के विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी।