वकीलों से डीसी द्वारा अभद्रता याचिका पर सुनवाई आठ अक्टूबर को

0
1322

वकीलों से डीसी द्वारा अभद्रता याचिका पर सुनवाई आठ अक्टूबर को
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा विक्रांत ;—–प्रशासन के उपायुक्त द्वारा वकीलों के वफ्द से की गई कथित अभद्रता संबंधी दायर याचिका की सुनवाई आज आठ अक्टूबर को होगी ! ये याचिका वकीलों द्वारा हाईकोर्ट में दायर की गई थी ! डीसी पर और उनके सबोर्डिनेट्स द्वारा वकीलों के वफ्द से दफ्तर में की गई अशिष्टता संबंधी याचिका पर एक्टिंग चीफ जस्टिस से इस याचिका पर सुनवाई की मांग सात अक्टूबर के लिए की गई थी ! लेकिन अब इकि सुनवाई आठ अक्टूबर को होगी ! याचिका में कहा गया डीसी जन सेवक होता इस नाते उसका फर्ज था उनकी बात सुनी जाये ! उल्टा डीसी ने सब उनके साथ अभद्रता की ! यहीं उनके इशारे पर ही स्टाफ ने भी बॉस का अनुसरण किया और वकीलों को जलील किया दफ्तर से बाहर निकल जाने को भी कहा जैसा कि डीसी ने फरमान सुनाया था ! वकीलों से मिली जानकारी के मुताबिक वे सब मिलकर एक रिव्यू केस की पब्लिक हियरिंग ट्यूसडे को थी संबंधी डीसी दफ्तर गए थे ! डीसी ने सब के सामने उनके साथ बदसलूकी की ! वकीलों के मुताबिक सब ने डीसी चेताया हम सब वकील हैं और आप पब्लिक सर्वेंट हैं आपको हमारी बात सुननी चाहिए ! एक वकील के कपड़े तक फाडे गए और सब वकीलों को जबरी दफ्तर रूम बाहर निकालने की कोशिश भी की गई ! उक्त वफ्द में दो वकील पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के मेंबर व तीन अन्य वकील सदस्य मुंबई केरल व कोलकत्ता से थे ! वकीलों ने बदसलूकी की शिकायत पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के बार एसोसिएशन को दी ! डीसी एक पब्लिक सर्वेंट होता इस नाते याचिका को गंभीरता से लिया जाये ! डीसी और स्टाफ ने बदसलूकी की आरोप हैं !