वरिष्ठ नेताओं की तपस्या से इस मुकाम पर पहुंचे: तोमर।

0
1415

ग्वालियर। (सीएनआई ब्यूरो) भाजपा के दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रषिक्षण षिविर का भितरवार में शुभारंभ करते हुये केन्द्रीय इस्पात मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि आज केन्द्र और राज्य में हमारी सत्ता है, जो हमारी पार्टी के पूर्वजों की तपस्या का फल है। यहां तक पहुंचने के लिये हमारे पूर्वज नेताओं का महत्वपूर्ण योगदान हैं, जिसे हमें कभी नहीं भूलना चाहिये। उन्होंने कहा कि संघर्षषील कार्यकर्ता बनकर पार्टी के हित में कार्य करें। श्री तोमर ने पार्टी की रीति और नीति को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी और कहा कि कांग्रेस ने सबसे ज्यादा समय देष पर राज्य किया, लेकिन देष की दषा और दिषा नहीं सुधरी हमारी पार्टी केन्द्र में आने के बाद देष को परमाणु शक्ति सम्पन्न बनाया और प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़कों का जाल बनाया। श्री तोमर ने कहा कि प्रषिक्षण से कार्यकर्ता सार्वजनिक सेवा के योग्य बनेंगे, दुनिया को शांति और विकास का दिग्दर्षन का सामथ्र्य केवल एकात्म मानववाद में हैं। विधायक भारत सिंह कुषवाह ने कार्यक्रम को संबोधित किया। अषोक दांतरे संगठन मंत्री, बज्जर सिंह गुर्जर, रमेष पाराषर, पत्रकार लोकेन्द्र पाराषर, सतीष मघैया, षिवप्रताप सिंह यादव, अनंत कुमार जैन, मंडी अध्यक्ष जितेन्द्र रावत, मोहन मोदी, हमीर सिंह यादव, मनोज गोस्वामी, पार्षद केके पाराषर एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।ns tomar blu 4