वाणिज्यकर की अवैध उगाही, जनता भुगत रही खामियाजा।

0
1263

ग्वालियर।६दिसम्बर[ सीएनआई]  आगरा मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुरैना के समीप बनी स्थापित वाणिज्यकर चौकी लम्बे समय से अवैध उगाही केन्द्र बनी हैं, जहां शाम होते ही ट्रक, टेंकरों एवं अन्य वाहनों से अवैध उगाही लठैतों के माध्यम से आरंभ हो जाती है। इस दौरान कई बार घंटों जाम भी लगता है, लेकिन संबंधित थाना पुलिस को दिखाई नहीं देता। उनकी मौन स्वीकृति से रात्रि में निरंकुष कर्मचारी अवैध उगाही करते हैं, पूर्व में मुरैना कलेक्टर व एसपी ने छापामार कार्यवाही की थी, तब कुछ समय के लिये अवैध उगाही रूक गई थी। उसके बाद फिर मनमानी चल रही है।sales tex