आपके ब्यापार में बृद्धि होगी, अगर करे यह उपाय,सुनील चड्डा

0
1502

लुधियाना 21 मार्च ( सी एन आई)  लुधियाना कंज्यूमर डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन की और से इस साल की दूसरी बैठक का सतलुज क्लब में एसोसिएशन के अध्यक्ष हरकेश मित्तल के नेतृत्व में  आयोजन किया गया, जिस में एसोसिएशन की और से  सौ  से अधिक सदस्यो ने समय से पूर्व पहुँच कर एक विशेष रिकार्ड बनाया, एसोसिएशन की तरफ से देश के प्रसिद्ध वास्तु शास्त्र फेंगसुई विशेषज्ञ सुनील चड्डा को विशेष मुख्य मेहमान आमन्त्रित किया गया, जिन्होंने वहा उपस्थिति ब्यापारी वर्ग को ब्यापार से सम्बंधित लाभ को लेकर आपने सम्बोधन में वास्तु के महत्व की जानकारी देते हुए कहा की आपने भवन की बनावट रंग रोगन दरवाजे खिड़किया बैठने का स्थान साज सजावट की और हर ब्यापारी वर्ग को विशेष ध्यान देने से ब्यापार में भारी लाभ मिल सकता है ,आज समूची दुनिया में वास्तु के अनुसार ही भवनों का निर्माण हो रहा है,इस अवसर पर  एसोसिएशन के अध्यक्ष हरकेश मित्तल ने सभी मेहमानों व् सदस्यो का स्वागत करते हुए आपने सम्बोधन में कहा की सुनील चड्डा जी ने वास्तु से सम्बंधित जो जानकारिया आज हमें उपलब्ध करवाई है उससे ब्यापार को लाभ मिलना सुनिश्चित है श्री मित्तल ने  नई सरकार के गठन पर जानकारी देते हुए कहा की ब्यापारियों की अनेक ऐसी समस्याएं है जिसे सरकार को पहल के आधार पर हल करना बिना किसी भेदभाव के हल करना चाहिए , इस अवसर पर एसोसिएशन की और से अध्यक्ष हरकेश मित्तल सचिव अशोक सिंगला,ने साथियो सहित आये हुए मेहमानों व् अनेक ब्यपारियो को सन्मानित भी किया