विकास के नाम पर करोड़ों की राशि को डकार कर सिद्धू परिवार ने खड़े किए है अलीशान महल : मन्ना इमानदार तो करवाए अपनी पत्नी के कार्यक्रल में हुई विकास कार्यों की खर्चे की निष्पक्ष जांच

0
1350

अमृतसर 21 नवम्बर ( धर्मवीर गिल ) पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव व प्रवक्ता मनदीप सिंह मन्ना ने कहाकि ईमानदारी की दबंगगिरी का कथित झंडा बुलंद करने वाले स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू सब से पहले भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान अपने घर से शुरूकरे तभी उसके इमानदार होने की सचाई दुनिया के सामने साबित हो सकती है। बात बात पर झूठ के पुल बांधने वाले नवजोत सिंह सिद्धू सब से पहले अपनी पत्नी डा नवजोत कौर सिद्धू के कार्यकाल में नवजोत कौर के ही विधान सभा क्षेत्र में हुए विकास में करोड़ों रूपये के भ्रष्टाचार की जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे। इस भ्रष्टाचार में अगर सिद्धू की कोठी में बैठे लोग भी शामिल है तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करे। सब से पहले सिद्धू अपनी पत्नी के विधान सभा क्षेत्र में विकास के उपर पिछले दस वर्षों में खर्च हुए धन की निष्पक्ष जांच करवा कर वाइट पेपर जारी करे। मन्ना मंगलवार को डा नवजोत कौर सिद्धू की ओर से विकास कार्यों के लिए जारी हुई राशि में से एक विकास कार्य में हुए लाखों रूपये के घोटले का सबूतों के साथ मीडिया के समक्ष खुलासा कर रहे थे। खुलासा करते हुए मन्ना ने सिद्धू परिवार की ओर से अपने चहरे पर पहले इमानदारी के निकाब को उतारते हुए उनका चेहरा सफेद दिन की तरह नंगा किया। दावा किया कि जल्दी ही वे सबूतों और दस्तावेजों की फाईलों के साथ सिद्धू और उसकी पत्नी की इमानदारी के सारे नकाब लीर लीर करके उनके बने महल के सच को दुनिया के सामने नंगा करेंगे।मन्ना ने कहा कि विकास की गांट में लाखों रूपये की हेराफेरी सिद्धू की पत्नी की सहमति से ही हुई है इस में कोई शक नहंीं है। इमानदारी की डींगे मारने वाले सिद्धू को हम सबूत देते है अगर उसमें इमानदारी का एक ही अंश है तो मामले की जांच करते हुए अपनी पत्नी और लाखों रूपये डकारने वाले ठेकेदार के उपर मामला दर्ज करवा के दिखाए। सिद्धृ जिन करोड़ों रूपये के नगर सुधार ट्रस्ट में हुए फ्राड की बात करता है हम सबूतों समेत सिद्धू के घर के लोगों द्वारा किए उस से भी बड़े फ्राडों को दस्तावेजों के साथ दुनिया के सामने नंगा करेंगे