विद्यालय ही समाज का दर्पण होता है- डा नीता

0
1442

एसएसजे का वार्षिकोत्सव-
बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा
फिरोजाबाद। एसएसजे कॉन्सैप्ट स्कूल का वार्षिकोत्सव माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलन व पुष्प अर्पण से प्रारम्भ होकर धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एके कालेज के प्राचार्य डा. आरके सिंह थे। विशिष्ट अतिथियों में बीडीएम कालेज की प्राचार्या डा. नीता सक्सेना, नारायण कालेज के डा. कुलदीप सक्सेना,अशोक चन्द्र जैन थे।
नर्सरी की नन्हीं छात्राओं ने स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुति से समस्त आगन्तुकों का मनमोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में बार्बी डोल, छोटी सी आशा, जलवा-जलवा, राधा नाचेगी, तुझे सब है पता मेरी माँ…… आदि गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर स्कूल के बच्चों ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। कोरियोग्राफर विशाल व अतुल ने भी धमाकेदार नृत्य प्रस्तुति देकर दर्शकों की प्रशंसा बटोरी। नृत्य के अलावा बच्चों द्वारा नाटक श्रवण कुमार और चाय-पानी के द्वारा अपनी अभिनय क्षमता का परिचय दिया। साथ ही समाज को माता-पिता की सेवा व भ्रष्टाचार से दूरी बनाने का समयोचित संदेश दिया। स्कूल के प्रिन्सीपल रॉकमन सैमसन ने वर्षभर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं आदि की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इससे पूर्व स्कूल के मैनेजर इंन्जीनियर आलोक जैन ने अतिथियों का परिचय दिया व स्कूल के नन्हे-मुन्हे छात्रों ने तिलक लगाकर व बुके भेंट कर स्वागत किया। स्कूल की एकेडमिक डायरेक्टर डा. सीमा जैन ने एक्सीड लरनोमीटर के परिणामों के बारे में चर्चा करते हुए अभिभावकों को बधाई दी कि उनके बच्चों ने कॉन्सेप्ट क्लेरिटी व कौशल विकास में देश के उच्चस्तरीय स्कूलों के बच्चों के समक्ष कड़ी स्पर्धा प्रस्तुत कर हम सभी को आशान्वित किया है। डा.नीता सक्सैना ने कहा कि आज यह संस्था छोटे-छोटे बच्चों को नई दिशा दे रही है। उन्होंने कहा कि विद्यालय ही समाज का दर्पण होता है। डा.आरके सिंह ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करना चाहिए इससे प्रतिभा का विकास होता है। संचालन स्कूल की एक्सीड कॉर्डिनेटर रूपम बैजल व शिक्षिका संध्या यादव तथा छात्र-छात्राओं शिखर अग्रवाल, सम्यक जैन, सम्पदा, निष्ठा, शिखर चैहान, अभिषेक आदि ने सम्मिलित रूप से किया। कार्यक्रम में डायरेक्टर पूर्णिमा जैन, डा. विनीता सक्सैना, डा. अल्पना, आशू बैजल, राजीव शर्मा,राजीव त्रिवेदी, राजेन्द्र यादव, आशीष अग्रवाल, दीपक विग, सतेन्द्र कुमार जैन, रजनीकांत जैन, संजीव गुप्ता आदि उपस्थित थे।