विद्या भंडारी बनीं नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति

0
1629

चम्परण 29 अक्टूबर (नवेन्दु सिंह) नेपाल में नया संविधान लागू होने के बाद हुए पहले राष्ट्रपति चुनाव में विद्या भंडारी निर्वाचित हुई हैं. नेपाल में राजशाही खत्म होने के बाद भंडारी दूसरी निर्वाचित राष्ट्रपति हैं जबकि नया संविधान लागू होने के बाद वो देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनी हैं|