ग्वालियर। 26 दिसंबर [सीएनआई ब्यूरो]एक ओर प्रदेष के मुख्यमंत्री किसानों की फसल बचाने के लिये प्रयासरत हैं वहीं डबरा, भितरवार, टेकनपुर, पिछोर क्षेत्र के बिजली अधिकारी मुख्यमंत्री के निर्देषों की परवाह न करते हुये, मानमानी कर ट्रांसफार्मर उतारकर लोगों को सिंचाई से बंचित कर रहे हैं व डकैत प्रभावित इस क्षेत्र में अंधेरे में रहने को मजबूर कर रहे हैं। ऐसी ही एक कार्यवाही में ग्राम चिटौली में तथा ग्राम डोंगरपुर में राषि बकाया बताकर ट्रांसफार्मर उतार लिये, बताया गया कि नियम विरूद्ध स्थानीय गृह जिले में पदस्थ जूनियर इंजीनियर द्वारा पद का दुरूपयोग कर राजनैतिक विरोधियों के खिलाफ कार्यवाही की जाती है। उक्त इंजीनियर का परिवार चूंकि राजनीति में हैं, इसलिये वह चिन्हित विरोधियों पर इस तरह की कार्यवाही करता है। जबकि मुख्यमंत्री के आदेष हैं कि बसूली में सख्ती न की जाये, लेकिन इस अंचल के अधिकारी अपने आपको मुख्यमंत्री के निर्देषों से ऊपर मानते हैं।
ग्वालियर। 26 दिसंबर [सीएनआई ब्यूरो]एक ओर प्रदेष के मुख्यमंत्री किसानों की फसल बचाने के लिये प्रयासरत हैं वहीं डबरा, भितरवार, टेकनपुर, पिछोर क्षेत्र के बिजली अधिकारी मुख्यमंत्री के निर्देषों की परवाह न करते हुये, मानमानी कर ट्रांसफार्मर उतारकर लोगों को सिंचाई से बंचित कर रहे हैं व डकैत प्रभावित इस क्षेत्र में अंधेरे में रहने को मजबूर कर रहे हैं। ऐसी ही एक कार्यवाही में ग्राम चिटौली में तथा ग्राम डोंगरपुर में राषि बकाया बताकर ट्रांसफार्मर उतार लिये, बताया गया कि नियम विरूद्ध स्थानीय गृह जिले में पदस्थ जूनियर इंजीनियर द्वारा पद का दुरूपयोग कर राजनैतिक विरोधियों के खिलाफ कार्यवाही की जाती है। उक्त इंजीनियर का परिवार चूंकि राजनीति में हैं, इसलिये वह चिन्हित विरोधियों पर इस तरह की कार्यवाही करता है। जबकि मुख्यमंत्री के आदेष हैं कि बसूली में सख्ती न की जाये, लेकिन इस अंचल के अधिकारी अपने आपको मुख्यमंत्री के निर्देषों से ऊपर मानते हैं।