विधायक परिहार चार वनवासी गाँवो में विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण,भू पूजन

0
1548

नीमच – 27 नवम्बर (गोपालदास बैरागी) -स्थानीय विधायक दिलीपसिंह परिहार 29 नवम्बर रविवार को सुबह 10 बजे घसुण्डीजागीर पंचायत के 4 गाँवो में लोकार्पण एवम नविन कार्यो के लिए पृथ्वी पूजन करेंगे।विधायक श्री परिहार इस दिन वनवासी इलाके में बसे ग्राम धामनिया जागीर में सीमेंट कांक्रीट सड़क ,ग्राम  भीमपुरा में सामुदायिक भवन तथा ग्राम भोपतपुरा टेकरी पर विधायक निधि से निर्मित चबूतरे को जनता को समर्पित करेंगे।वंही ग्राम गांधीपुरा में पेयजल टंकी निर्माण हेतु शिला पूजन भी करेंगे।
यंहा जारी प्रेस नोट में भाजपा नेता लक्ष्मणसिंह भाटी ने बताया कि विधायक श्री परिहार के साथ इन कार्यक्रमो में जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका मेहरसिंह जाट,जनपद अध्यक्ष जगदीश गुर्जर,जिला भाजपा उपाध्यक्ष प्रेमसिंह परिहार व् द.म.अध्यक्ष नवलगिर गोस्वामी भी बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे।इन चार गाँवो का मुख्य कार्यक्रम ग्राम भीमपूरा में आयोजित होगा।
श्री भाटी ने बताया क़ि इस कार्यक्रम को लेकर सरपंच सोहनलाल,गौतमलाल ,चौथमल ,भेरूलाल मीणा ,रमेश आदि ने बैठक आयोजित की जिस अनुरूप इन नेताओ के समक्ष विकास हेतु और मांग प्रस्ताव भी देंगे।विधायक श्रीपरिहार ग्राम घसुण्डी जागीर में हाई स्कुल बिल्डिंग बनाने हेतु आम राय बनाकर स्थल चयन की घोषणा करेंगे। वनवासी इलाके में इस कार्यक्रम में आसपास के कई लोग हिस्सा लेंगे।किसानो को लो वोल्टेज से हो रही परेशानी को लेकर भी आम लोगों से चर्चा होगी।