विशवकर्मा का पर्व मनाया गया ।

0
1536

जंडियाला गुरु 12 नवंबर (कुलजीत सिंह ):आज गुरुद्वारा जटट्टेआणा साहब  मेँ  बाबा विशवकर्मा के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर अखंड साहब के पाठ के भोग डाले गए ।भाई रणजीत सिंह और उनके साथियों ने शब्द कीर्तन द्वारा गुरबाणी का जस सुनाकर सांगतो को निहाल किया ।इस मौके पर बाबा भूपिंदर सिंह ,मलकियत सिंह ,परमजीत सिंह ,गुरिंदर सिंह ,छिंदा गुरदासपुरिया ,हरिंदर पाल सिंह ,सुखदेव सिंह,बरिंदर सिंह,अवतार सिंह ,बलजीत सिंह ,हरप्रीत सिंह समेत संगत हाजिर थी ।