वेडनेस-डे टाइम परीक्षा में पास हुए 15 बच्चे बच्चों को टॉपर घोषित किया गया,

0
1422

बरनाला, 29 नवम्बर (अखिलेश बंसल / विपन गुप्ता ) मानसिक व बौधिक विचारों में बढ़ौतरी लाने के मकसद से बरनाला के मदर टीचर स्कूल द्वारा वेडनेस-डे टाइम परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व मोहम्मद कासिम ने किया। परीक्षा में छटी कक्षा से लेकर 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान के शामिल प्रशनों को हल करने में 15 बच्चों को टॉपर घोषित किया गया। मोहम्मद कासिम ने बताया कि ऐसी परीक्षाओं में भाग लेने से ना केवल ज्ञान की बढ़ौतरी होती है बल्कि बच्चों में किसी भी तरह की परीक्षा में शामिल होने और उसे उतीर्ण करने का मनोबल पैदा होता है।