‘ वैश्य महासंघ रजि० ‘ ने वैश्य बन्धु के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग

0
1250

-जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं वैश्य बन्धु बृज भूषण, हमलावर आज़ाद   

मेरठ  1 नवम्बर (अखिलेश बंसल),  (उ.प्रदेश)। वैश्य महासंघ रजि० ‘ ने मेरठ के अध्यक्ष योगेश मोहनजी गुप्ता, महामंत्री श्री कृष्ण गुप्ता, उपाध्यक्ष रेखा गुप्ता के नेतृत्व में वैश्य बन्धु पर गोली मार  कर जान लेवा हमला कर लूट करने के विरोध में डिविज़नल कमिश्नर आलोक सिन्हा को ज्ञापन सौंपा है | क्षति पूर्ती एवम साहसिक कार्य के लिए ब्रज भूषण जी को माननीय मुख्यमंत्री से 10 लाख रूपए के मुआवजे की मांग की । ज्ञापन सौंपने वाले वैश्य संगठनों के पदाधिकारी गणों में डाक्टर मुकेश बंसल, आर० एस० गुप्ता, ए. के. गर्ग, वाई. के. गुप्ता, मुकेश बंसल, आशीष, गणेश, ललित, अरविन्द, नवनीत गर्ग तथा ब्रजेश गुप्ता आदि मौजूद थे।

इन बिन्दुओ की मांग  को ज्ञापन सौंपा-

  1. अपराधियों की शीघ्र अति शीघ्र गिरफ़्तारी |
  2. जिंदगी मौत से जूझ रहे श्री बृज भूषण जी के इलाज का सम्पूर्ण खर्च शासन द्वारा वहन करने की मांग |
  3. क्षति पूर्ती एवम साहसिक कार्य के लिए ब्रज भूषण जी को माननीय मुख्यमंत्री से 10 लाख रूपए के मुआवजे की मांग |