व्हिसिल व्लोअर आषीष ने डीजीपी को लिखा पत्र, वापिस लें सुरक्षा।

0
1702

ग्वालियर।११ अक्टूबर [सीएन आई ] व्हिसिल ब्लोअर आषीष चतुर्वेदी और उनके सुरक्षा गार्ड के बीच चल रही खींचतान डीजीपी तक पहुंच गई है। आषीष ने डीजीपी को खत लिखकर कहा है कि सिक्योरिटी गार्ड उसकी माली हालत देखकर तंग करते हैं और धमकियां देते हैं। इसलिये उसकी सुरक्षा वापिस ली जाये। अब तक 85 सुरक्षा गार्ड बदल चुके हैं, जिसे भी सुरक्षागार्ड तैनात किया जाता है वह ड्यूटी को सजा मानता है। क्योंकि सुरक्षाकर्मियों को उसके साथ साइकिल पर चलना पड़ता है। आषीष का कहना हैं कि वर्तमान में वह दिल्ली में हैं, उसके साथ कोई सुरक्षाकर्मी नही हैं। उसकी सुरक्षा सिर्फ कागजों में चल रही है। आषीष का कहना हैं कि सिर्फ दिन में पुलिसकर्मी ड्यूटी के लिये आते हैं रात में कोई सुरक्षाकर्मी नहीं रहता। आषीष का कहना हैं कि सुरक्षा वापिस करने के लिये आईजी ग्वालियर आदर्ष कटियार और एसपी हरिनारायणाचारी मिश्रा से कह चुके हैं, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला उनकी जान को खतरा है।dgpaashish chaturved pmt