शब्दम ने किया 104 विद्यार्थीयों को सम्मानित

0
1719

0 तीन पत्रकारों का भी हुआ सम्मान
फिरोजाबाद। शब्दम् द्वारा आयोजित छात्र-सम्मान समारोह कार्यक्रम में 104 विद्यार्थीयों ने अपने परिजन एवं गुरूओं की उपस्थिति में अपना सम्मान गृहण किया। ‘शब्दम्’ के वार्षिक कार्यक्रमों की श्रृखंला में वर्ष हिन्दी दिवस पखवाडा के अन्तर्गत सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सम्मानित होने वाले छात्रों में इण्टरमीडिएट और स्नातक, स्नातकोत्तर कक्षाओं के ऐसे छात्र-छात्राएं थे,़ जिनके हिन्दी विषय में इण्टरमीडिएट में 80 प्रतिशत व स्नातक, स्नातकोत्तर में 65 प्रतिशत या उससे अधिक अंक थे। वहीं इस वर्ष संस्था ने हिन्दी को अपने कार्य में प्रयोग करने वाले पत्रिकारिता क्षेत्र से राजेश द्विवेदी (दैनिक जागरण), दिनेश बैजल (अमर उजाला) व मुकेश गुप्ता को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के प्रारम्भ में शब्दम् अध्यक्ष श्रीमती किरण बजाज ने अपने संदेश में कहा कि उनका अनुरोध है हिन्दी की साक्षरता के लिए प्रतिदिन एक घंटा काम करने का संकल्प लें, और एक निरक्षर को साक्षर बनाने की प्रतिज्ञा लें। छात्र सम्मान कार्यक्रम के साथ ‘‘हिन्दी रोजगारपरक भाषा कैसे बने ?’’ विषय पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई छात्रों ने अपने विचार रखे। जवाहरनवोदय विद्यालय की छात्रा कु. कल्पना ने हिन्दी को तकनीकी ज्ञान से जोडने पर बल दिया, ठा तारासिंह इण्टर कालेज के शिक्षक राजेन्द्र सिंह ने कहा कि हिन्दी विकास की बात करना ही अपने आप में एक शर्म का विषय है। मुख्य डा. महेश आलोक ने कहा कि हिन्दी में रोजगार की सम्भावनाऐं सबसे अधिक है। हमें हिन्दी को बाजार की भाषा नहीं बनाना है बल्कि बाजार को इस स्थिति में लाकर खड़ा कर देना है जिससे वह हिन्दी के अनुगामी बनें। धन्यवाद ज्ञापन मंजर उल-वासै ने किया। कार्यक्रम का संचालन दीपक औहरी ने किया।