शराब पर रोक सराहनीय कदम : डॉ. धर्मेन्द्र

0
1623

पटना 1 दिसमबर(सोरब) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अगले वर्ष अप्रैल से राज्य में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने और राज्य सरकार द्वारा एक नया उत्पाद एवं मद्य निषेध कानून बनाने की घोषणा का स्वागत करते हुए राजधानी पटना के मीठापुर स्थित कृष्णा डेंटल हॉस्पिटल के प्रधान दन्त चिकित्सक सह स्वयंसेवी संस्था जागरूकता के निदेशक डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि बिहार सरकार की वर्तमान उत्पाद नीति से बड़े स्तर पर समाज के गरीब एवं मध्यवर्गीय परिवार पर प्रभाव पड़ रहा था। शराब के प्रभाव में शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर गरीब एवं मध्यवर्गीय परिवार बुरी तरह से प्रभावित है। 2005 के बाद की उत्पाद नीति से श्री कुमार के सरकार के समय में शराब की खपत 12 लाख लीटर से बढ़कर 80 लाख लीटर हो गया हैै और सरकार की आमदनी 250 करोड़ से बढ़कर 3000 से 4000 करोड़ तक हो गयी है। वर्तमान उत्पाद नीति से सभी टोले मुहल्ले में बड़ी संख्या में शराब की दुकाने सरकार द्वारा खुलवाई गयी है। यहाँ तक की स्कूल, मन्दिर और मस्जिद के समीप भी धड़ल्ले से शराब की दुकाने खोली जाती रही है। समाज के हर वर्ग के युवा वर्ग, शराब की धड़ल्ले से उपलब्धता से प्रभावित होकर अपने परिवारिक जीवन की आर्थिक तंगी से परेशान, प्रताड़ित होते रहने से, ग्रामीणों का सामाजिक जीवन पूर्णत: दूषित और कलहपूर्ण हो गया है। विशेषकर दिहाड़ी मजदूर, खेतिहर मजदूर, छोटी आय वाले किसान और कर्मचारी वर्तमान में शराब की आसानी से उपलब्धता से बुरी तरह प्रताड़ित होती जा रही है।