शहर में अब ट्रैफिक जाम व् पार्किंग प्रॉब्लम्स से मिलेगी जल्दी ही निजात

0
1564

 

चंडीगढ़15 दिसंबर (आरके शर्मा /करण शर्मा /एनके धीमान )स्थानीय चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आज मंगलवार, बाद दोपहर एक बजे महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता का आयोजन किया जा रहा है ! जिसमे स्मार्ट सिटी में स्मार्ट पार्किंग के बाबत अधिकारी और मेयर स्थानीय पत्रकारों से रूबरू होंगे ! इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए प्रवक्ता हरजिंदर सिंह चौहान ने बताया कि मिचेल किंदहल एरिया सेल मैनेजर स्वीडन बेस्ड कम्पनी कले एक्सेस एबी और चंडीगढ़ की मेयर पूनम शर्मा इस बारे में विस्तृत जानकारी पत्रकारों से शेयर करेंगे ! डॉ पारस प्रकाश प्रिंसिपल मैनेजिंग कंसल्टेंट पन्टेलिसेंसे [पी]लिमटेड उक्त वार्ता में अपने अनुभव साँझा करेंगे ! कले कोलेबोरेशन के साथ कले स्मार्ट पार्किंग सोल्युशन के लिए विचार विमर्श के लिए उक्त प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है ! रेगुलर ट्रैफिक फ्लो अब निकट भविष्य में चंडीगढ़ की सड़कों पर देखने को मिलेगा ,ये ही इस वार्ता का उद्देश्य है ! उक्त प्रेस वार्ता को नगर निगम मेयर पूनम शर्मा भी सम्बोधित करेंगी !