शहर में डेंगू पीड़ित किषोर की मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान मौत।

0
1523

ग्वालियर।८ अक्टूबर [सीएन आई ] सरस्वती नगर निवासी 16 वर्षीय किषोर आलोक शर्मा की डेंगू बुखार से पीड़ित होने पर गुड़गांव के मेदांता हॉस्पीटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। आलोक ठेकेदार केके शर्मा का पुत्र था। सरस्वती नगर विष्व विद्यालय रोड़ निवासी आलोक 16 वर्ष को 2 अक्टूबर से बुखार था, ग्वालियर में षिंदे की छावनी स्थित एक निजी लैब ने जांच रिपोर्ट में डेंगू की बात बताई तो परिजन पहले जेएएच में आये फिर वहां अव्यवस्था देखकर दिल्ली ले जाने का निर्णय लिया। आगरा तक पहुंचते-पहुंचते स्थिति और बिगड़ गई, वहां उसे निजी नर्सिंगहोम पुष्पांजलि में भर्ती कराकर प्लेटलेट चढ़वाये, अगले दिन परिजन उसे गुड़गांव स्थित मेदांता हॉस्पीटल ले गये, इलाज के दौरान हालत बिगड़ती गई और वहां उसकी मृत्यु हो गई। आलोक दो बड़ी बहिनों का इकलौता भाई था।
11 और मरीजों को निकला डेंगू – सीएमएचओ कार्यालय से आई रिपोर्ट के अनुसार गत दिवस जीआर मेडीकल कॉलेज की लैब में जिन 38 मरीजों के सेम्पल भेज गये थे, उनमें 11 को डेंगू की पुष्टि हुई है, जिनमें ग्वालियर के 6, षिवपुरी के 3, दतिया का 1 और 1 उ.प्र. का मरीज शामिल है। ग्वालियर के आदित्य मित्तल 12, एना गर्ग 10, आषीष राठौर 12, युवराज सिंह 18, अनुभव सिंह 12, रितिक 10 वर्ष को डेंगू की पुष्टि हुई हैdengu bukharmedanta hospital gudganv