शहर में पशुओं को छोडऩे वालों के खिलाफ होगी तुरन्त कार्यवायी: डिप्टी कमिशनर

0
1257

बरनाला 18 अक्तुबर (अखिलेश बंसल ) प्रशासनिक तोहफा : शहर से बेसहारा पशुओं की समस्या हुई ख़त्म जिला प्रशासन की ओर से शहर बरनाला से बेसहारा पशूओं को पकड़ कर पंजाबसरकार द्वारा गाँव मनाल में बनाई गई जि़ला स्तरीय गौशाला में छोडऩे की मुहिम लगभग पूरी हो चुकी है। जिसके अंर्तगत शहर से 95 प्रतिशत से ज्यादा पशुओं को कैटलपाऊंड में तबदील किया जा चुका है। यह दावा करते हुए डिप्टी कमिशनर श्री घणश्याम थोरी ने बताया कि कई वर्षों से शहर बेसहारा पशूओं सेपीडि़त चला आ रहा था। शहर में बेसहारा पशुओं की बदौलत सडक़ हादसे हो रहे थे।
डीसी थोरी ने बताया कि उन्होंने कहा कि शहर से 850 से भी ज़्यादा बेसहारा पशूओं को बाहर कर दिया गया है। इस समस्या से शहर को निजात मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि जि़ला प्रशासन जि़ला निवासियों को बढिय़ा प्रशासन देने
के लिए वचनबद्ध है और लोगों की भलाई के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने जि़ला निवासियों को भी समाज भलाई के कार्यों में जि़ला प्रशासन का अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की। उसके साथ ही आदेश जारी
करते कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी पशू को शहर की ओर छोड़ता या धकेलता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवायी की जाएगी।