शहर सफाई कर्मचारियों ने कल से काम बंद करने की दी धमकी

0
1524

हरिद्वार  4 नवम्बर (मनोज शर्मा)शहर की सफाई व्यवस्था कल से चोपट होने जा रही है सफाई का काम देख रही कंपनी केआरएल वेस्ट मैनेजमेंट हरिद्वार प्राइवेट लिमिटेड को नगर निगम से पैसा नहीं मिलने के कारण कम्पनी के सफाई कर्मचारी को तीन माह से सैलरी नहीं देने के कारण सफाई कर्मचारियों ने कल से काम बंद करने की धमकी दी है इससे शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह डगमगा जाएगी लगभह तीन माह पूर्वे सिर्फ दो दिन की हड़ताल ने शहर वासियो का जीना दुर्भर कर दिया था अगर वैसे इस्तथी इस बार हुई तो जगह जगह कूड़े के ढेर लग जायेंगे घर मे भी कूड़ा नहीं उठेगा ऐसे में लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर होंगे, कम्पनी के प्रबंधक अशोक मजूमदार ने मुख्या नगर अधिकारी से इस बाबत बात करने की कोशिश की तो पता चला की मुख्या नगर अधिकारी विप्रा त्रिवेदी तीन दिन से दिल्ली में है जबकि सब अधिकारी को पूर्वे में ही सफाई कर्मचारी 7 दिन का नोटिस दे चुके है किन्तु नगर निगम के कान पर जू नहीं रँगी है, कम्पनी प्रबंधक अशोक मजूमदार का कहना है की हम कर्मचारी की समस्या पूर्वे में ही निगम को अवगत करवा चुके है लेकिन अधिकारी इनको पूरा नहीं कर रहे है जिस कारण कम्पनी सफाई कर्मचारी की सैलरी देने मे असमर्थ है