शहीदी दिवस के उपलक्ष में 23 मार्च को विजयकांत चौहान और पतंजलि योगपीठ के प्रदेश प्रभारी द्वारा संपन्न कराया

0
1292

भूपेंद्र धीमान/ कपिल धीमान( 23 मार्च 2018) सहारनपुर में आज शहीदी दिवस के उपलक्ष में 23 मार्च को विजयकांत चौहान और पतंजलि योगपीठ के प्रदेश प्रभारी द्वारा संपन्न कराया उन्होंने बताया कि कैसे हमारे देश के 3 लाल आज हंसते-हंसते शहीद हो गए थे आज हर देशवासी को अपने देश की लाज के लिए सबको भगत सिंह जैसे और राजगुरु जैसे होना चाहिए फतेहपुर कला बेहट किसान शाकंभरी देवी इंटर कॉलेज के पास यह कार्य संपन्न हुआ संयोजक करता ललित चौहान आशीष धीमान मौजूद रहे सीएनआई चैनल की खास रिपोर्ट