शहीद-ऐ-आज़म स भगत सिंह के जनम दिवस पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह

0
1263

कोटकपूरा 25 सितम्बर (मक्खन सिंह) शहीद-ऐ-आज़म स भगत सिंह के जनम दिवस के मौके पर भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से जिला प्रधान जैपाल गर्ग की अध्यक्षता में 27 सितम्बर को खटकड़ कलां से निकाले जाने वाली विशेष रैली की त्यारियों के सम्बन्ध में एक मीटिंग का आयोजन किया गया
इस अवसर पर युवा मोर्चा के स्टेट ऐगज़ीकियूटिव मैंबर स कुलदीप सिंह धालीवाल और भाजपा युवा मोर्चा फरीदकोट के प्रधान गोरव ककड़ ने अपने सयुक्त ब्यान में बताया कि इस विशेष रैली में कुल चार जिलो से करीब 40 बसों को भेजा जाएगा और रैली में भाग लैने के सिए आल इंडिया युवा मोर्चा के प्रधान अनुराग ठाकुर भी विशेष तौर पर पहुंचेंगेl इस के लिए पूरे जिले के कुल 9 मंडलों में 10 बसें भेजी जाएँगी , जिन में कोटकपूरा मंडल के प्रधान मोनू नारंग की तरफ से दो, गोलेवाला, मंडल युवा प्रधान अशवनी कटारीयो की तरफ से बस जा रही है और इस के इलावा सादिक मंडल की तरफ से प्रधान रोबिन नरूला, जैतो मंडल के प्रधान अभि मित्तल भी बसें भेज रहे हैं l
जिला प्रधान जैपाल गर्ग ने बताया कि प्रधान मंत्री नरिंदर मोदी की तरफ से जो मुदरा बैंक योजना शुरू की गई है जिसके तहित गरीबों को तीन तरह के बैंक लोन दिए जाएँगे और इस योजना का प्रमुख श्री कृष्ण सिंगला बनाया गया हैं l इस अवसर पर बीजेपी फरीदकोट के सारे प्रमुख नेता रुलदीप सिंह धालीवाल, जैपाल गर्ग, शाम लाल मैंगी, महिंदर जोड़ा, क्रिषन सिंगला, दीपक गर्ग नरेश कांसल, सूनीता गर्ग के इलावा युवा मोर्चा के नेताओं ने मलुहिक रूप से यह ऐलान किया कि बीजेपी में पुरी तरह एकता है,और पार्टी के अंदर और सटेट लीडरशिप की तरफ से जो भी निर्देश दिए गए हैं वह उनको मानने के लिए वचनबद्ध हैं
रिपोरटर मक्खन सिंह के साथ कैंमरा मैन राज कुमार