शिकायत निवारण शिविर में पुलिस ने मौके पर निपटाईं 18 शिकायतें
चंडीगढ़ ;- 16 सितम्बर ; आरके विक्रांत शर्मा ;—चंडीगढ़ पुलिस ने इक शानदार पहल करते हुए शिकायत निवारण कैम्प हरेक पुलिस थाने के क्षेत्र में आयोजित करने शुरू किये ! इससे पुलिस की कार्यप्रणाली भी पारदर्शी बनी और पीड़ितों के लिए भी खास सुविधा मिलनी शुरू हुई ! पहला शिविर मनीमाजरा में लगाया गया था जिसका उद्घाटन एडवाइजर विजय कुमार देव ने किया था ! इसी क्रम में आज सेक्टर 3 के पुलिस थाने में 2-45 बजे दोपहर को शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया गया ! एसएसपी डॉ सुखचैन सिंह गिल व् परमिंदर सिंघ एसपी सिटी सतीश कुमार सीपीएस डीएसपी /सेन्ट्रल सब डिवीजन हाजिर थे ! आज कुल 80 कम्प्लेंट्स आईं ! जिनमे से 43 पर विचार विमर्श हुए दोनों और को समझाया गया ! लेकिन सिर्फ 18 केसों का मौके पर निपटारा किया गया ! इस अवसर पर मार्किट के दुकानदार वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी और रेजिडेंट्स वेलफेयर के लोगों ने शिरकत की ! पुलिस ने अपनी मैत्री पहल का बखान किया ! जनता ने पुलिस के उक्त व्यवहार की खूब सराहना की ! पीड़ितों ने अपनी बात रखी और पुलिस की मुस्तैदी और कई केसों में लापरवाही दृष्टिगोचर होती रही ! थाने के एसएचओ और अन्य अमला भी मौजूद रहा !