शिक्षा का अधिकार का पालना ना करने वाले स्कूलोँ  पर होगी करवाई :सनी शर्मा 

0
1348

 

जंडियाला गुरु 25 दिसंबर (कुलजीत सिंह ): नगर कौंसिल कार्यलय में एहम मीटिंग नगर कौंसिल के वाईस प्रधान सनी शर्मा की अध्यक्षता में हुई  ।इस में शिक्षा का अधिकार पर विचार विमर्श किया गया । इस मीटिंग को संबोधित करते हुए सनी शर्मा ने कहा कि जो सरकार द्वारा शिक्षा का अधिकार 2009 को लागू किया गया है ,जिसके अनुसार इसके तहत निज्जी स्कूलोँ को भी 25 %कमज़ोर वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित होंगी । इसके अनुसार हर प्राइवेट स्कूल को  पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक 25%आरक्षण के साथ मुफ़्त दाखिला करना अनिवार्य होगा । इसके लिए प्राइवेट स्कूलों इसकी सूचना जिला प्राइमरी अधिकारी के साथ नगर कौंसिल को भी देनी होगी । जो भी बच्चा 6 से 14 वर्ष के बीच उम्र का होगा वह इस नियम के तहत लाभ लेने के लिए पात्र है । स्कूलों को एक मैनेजमेंट कमेटी का गठन भी करना होगा ।जिसमे बच्चों के माता पिता के इलवा शहर के नुमाइंदे भी शामिल होंगे । पहली से लेकर पांचवी कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल की घर से दूरी  1 किलोमीटर और छठी और आठवीं के छात्रों के लिए घर से दूरी होनी चाहिए ।
नए सेशन में सभी स्कूलोँ को इस नियम का पालन करना अनिवार्य होगा । उन्होंने ने कहा कि इस नियम को पूरी तरह से लागू कराने के लिए पंजाब के उप मुख्य मंत्री सुखबीर सिंह बादल ने सख्त हिदायतें  जारी की हैं इसलिए कि गरीब वर्ग को इसका पूरा लाभ मिल सके ।इस मौके पर उनके साथ अमन ढोट,हरजीत सिंह हरजी , अडवोकैट मनी चोपड़ा ,काउंसलर अवतार सिंह काला व अन्य हाजिर थे ।