मुज़फ्फरनगर 23 जून (सचिन जोहरी) तितावी शुगर मिल की चीनी के सेम्पल में कमी पाई गई है मुज़फ्फरनगर खाद्य विभाग द्वारा लिए गए इन सैंपल्स को लखनऊ लैब में भेजा गया था । प्रशासन ने अग्रिम रिपोर्ट आने तक तितावी सुगर मिल की चीनी के भारी स्टॉक पर फिलहाल पाबन्दी लगा दी ना ते ये स्टॉक फिलहाल बाजार में बेचा जाएगा और बाजार में जा चुका स्टॉक भी वापस मंगाया जाएगा ।
दरअसल खाद्य सुरक्षा ओषधि विभाग ने अपने वार्षिक निरिक्षण के तहत तितावी सुगर मिल से चीनी के नमूने लिए थे जिनको जाँच के लिए लखनऊ भेजा गया था बताया जा रहा है कि ये नमूने जाँच के दौरान सही नहीं पाये गए है । प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए शुगर मिल को चीनी का स्टॉक की बिक्री पर रोक लगा दी साथ ही सुगर मिल को आदेश दिए है की अब तक इस स्टॉक की जो भी चीनी बाजार में भेजी गई है उसको वापस मंगाया जाए ।