श्री आनंदपुर साहब इलाके में एटीएम मशीन लूटने की वारदात से दहशत ;अल्फा न्यूज़

0
1226
श्री आनंदपुर साहब इलाके में एटीएम मशीन लूटने की वारदात से दहशत
चंडीगढ़ /श्री आनंदपुर साहब ; आरके शर्मा /गगनदीप   सिंह ;—श्री  सही गुरु तेग बहादुर खालसा कालेज  समीपवर्ती स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम मशीन को बड़ी सवेरे ही लूटने का सनसनीखेज खबर मिली है ! उक्त इलाका सुनसान भी नहीं है ! लोगों को आवाजवी बनी रहती है ! ये खबर इलाके में दहशत बढ़ाने का सबब बनी ! पुलिस सूचित किये जाने पर मौके पर पहुंची और अपनी बनती कार्यवाही की और आसपास गहरी पूछताछ भी की ! हैरत और सोहने वाली बात तो ये है कि एटीएम से  पुलिस स्टेशन श्री आनंदपुर साहब महज सौ दो सौ मीटर्स दूरी पर स्थित है ! पुलिस   स्टेशन में हर वक़्त ड्यूटी इंस्पेक्टर अपने पुरे लावलश्कर के साथ ड्यूटी रहते हैं ऐसे में कौन चोर या डकैत इतनी बड़ी हिम्मत  हिमाक्र दिखा सकता है ये भी खोजखबर का सब्जेक्ट बना हुआ है ! पुलिस  अफसरों से मिली जानकारी मुताबिक घटना को सवेरे तीन और चार बजे अंजाम दिया गया ! तकरीबन 16 लाख रूपये से ज्यादा रूपये एटीएम में होने की बात कही जा रही है !