श्री गौ भागवत कथा संबंधी प्रेस वार्ता कल खेड़ा मंदिर में ; शुक्ला प्रधान

0
1305

श्री गौ भागवत कथा संबंधी प्रेस वार्ता कल खेड़ा मंदिर में ; शुक्ला प्रधान
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा राज ;—– स्थानीय सेक्टर 28 स्थित श्री खेड़ा शिव मंदिर में पांच दिवसीय श्री गौ भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा ! उक्त धार्मिक आयोजन संबंधी अधि क जानकारी देते हुए सेक्टर 28 मुहल्ला सुधार के प्रधान एसके शुक्ला ने बताया कि श्री गौ भागवत कथा सम्ंबधी विस्तृत जानकारी देने के लिए आयोजकों श्री देवालय पूजक परिषद चंडीगढ़ द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया ! जोकि श्री खेड़ा शिव मंदिर, सेक्टर 28 बी में सोमवार को सवेरे 11-00 बजे आयोजित करके पत्रकारों को सम्पूर्ण रूप से जानकारी दी जाएगी ! उक्त प्रेस वार्ता को गोपाल मणि श्री गौ भागवत कथा व्यास और गौ क्रांति अग्रदूत श्रेणी में शामिल भी सम्बोधित करेंगे !