श्री नरेश पाल कांसल आबकारी और कर विभाग से बतौर अफसर हुए रिटायर्ड

0
1341

कोटकपूरा 8 नवंबर (मक्खन सिंह) आबकारी और कर विभाग से बतौर अफसर रिटायर्ड हुए  भाजपा  के वरिष्ठ नेता  श्री नरेश पाल कांसल  को  आबकारी और कर विभाग  की जिला सलाहकार कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है      श्री नरेश पाल कांसल ,   भारत विकास परिषद के स्टेट  एक्सक्यूटिव मैम्बर   होने के नाते कोटकपूरा के प्रसिद्ध समाजसेवी भी हैं, इनकी नियुक्ति का भाविप के राष्ट्रीय सलाहकार  जयपाल गर्ग ,भाविप के जिला प्रधान राम कुमार गर्ग , भाविप के मेन ब्रांच के  प्रधान संदीप अरोड़ा   भाविप की शिवाजी ब्रांच के प्रेजिडेंट कमल गर्ग, विवेकानंद ब्रांच के प्रेजिडेंट बलदेव कटारिया , सेक्रेटरी हरीश बत्रा ,भाजपा के जिला मीडिया कनवीनर दीपक गर्ग , नगर कौंसिल कोटकपूरा की उप प्रधान श्रीमती सुनीता गर्ग ,डॉ सोनू गर्ग डेंटिस्ट,  बीजेपी नेता  कुलदीप सिंह धालीवाल, बीजेपी युवा मोर्चा फरीदकोट के जिला प्रधान गौरव कक्कड़ , प्रसिद्ध टायर डीलर  विशाल गर्ग , भाजपा नेता और शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी हरिंदर आहूजा , आढ़त के कारोबार से जुड़े हरीश मित्तल ,घनश्याम दास ,दिनेश मित्तल, तिनकोनी टायर मार्किट यूनियन के प्रधान हरनेक सिंह मक्कड़ ,धर्मपाल तनेजा ,सुभाष पठेजा, प्रदीप दीपू कबाड़िया ,आदि ने स्वागत किया है. आशा की जा रही है कि इनकी नियुक्ति से शहर के व्यवसायीओं की  आबकारी और कर विभाग से जुडी समस्याओं का बेहतर समाधान हो सकेगा ,शहर के व्यवसायीओं का मानना है कि  पंजाब सरकार और भाजपा हाईकमान  ने श्री नरेश पाल कांसल  की योग्यता का सही सही मूल्यांकन किया है