श्री राम शरणम आश्रम में होली के अवसर पर एक समारोह का आयोजन, भक्तजनो ने झुमते हुए तालियों की ताल पर फूलो के साथ होली के उत्सव का खूब आनन्द माना , 

0
2754

लुधियाना 2 मार्च (सी एन आई ) होली का त्यौहार देश भर में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है इस अवसर पर हर उमर के लोग आपने मित्रो सहयोगियों और परिवारों से रंगो के साथ होली का खूब आनन्द लेते है वही अनेक धार्मिक संस्थाए भी इस अवसर पर भजन गायन के द्वारा समारोह का आयोजन कर होली के अवसर पर फूलो की वर्खा करते  श्री राधा कृष्ण का गुणगान करते है

आज दरेसी स्थित सरकुलर रोड पर भी भाई दविंदर सुद जी के नेतृत्व में किया गया जिस में हजारो की संख्या में पहुंचे भक्तजनो ने भजन गायक कुमार संजीव के गाये भजन नई में नचना शाम दे नाल आज मेनू नच लेंन दे पर भक्तजनो ने झुमते हुए तालियों की ताल पर फूलो के साथ होली उत्सव का खूब आनन्द माना ,

इस अवसर पर श्री राम शरणम् के प्रमुख भाई दविंदर सूद जी ने आये हुए गणमान्य संस्थाओ के प्रतिनिधियों को सन्मानित करते हुए सभी देश वासियो को बधाई देते हुए कहा की हम सभी को आपसी बढ़ दूरियों को समापत करते हुए प्यार के रंगो में रंगना है
इस अवसर पर नव श्री राम शरणम के सेवक विनय धीर नव नियुक्त पार्षद मनीषा टपारिया शैली मल्होत्रा भाजपा नेता प्रवीण बांसल , जगदीश बजाज ,कांग्रेस महिला अध्यक्ष लीना टपरिया , विपन विनायक, मौजूदा पति पार्षद अनिल मल्होत्रा ने  देश वासियो को होली की बधाई दी ,इस उत्सव में धर्माचार्य पण्डित अजय वशिस्ठ जी, भजन गायक राजिंदर टिन्की ,भजपा नेता ,हर्ष शर्मा , भी उपस्थित थे